4 टिप्पणियाँ

Sameer Kevin ९८ साल हो गए संघ तिल तिल जलकर हिन्दू को जगाने में सफल हुआ है, ये मोदी का नहीं हमारा कर्तव्य है ५८ वा देश बनने से बचाना तुम चमचों पाक का साथ दे रहे हो पठान कि कमाई आटा खरीदने में काम आएगी तू भी अपने अब्बू से पुछकर रखले उसके अब्बा के अब्बा का नाम बताना पड़ेगा कागज़ दिखाना पड़ेगा इतिहास संविधान तैयार हो रहा है। फटी में सलवार पहनने वाले कि औकात बायकॉट गैंग नहीं मक़सद है मिशन है जूनून है और तुम्हें तुम्हारे औकात बता रहे हैं।
जय श्री राम


Link: http://www.vin3.org/index.php?c=article&cod=306644&lang=IN#vin3Comment-1442270
----------------------

Rakesh Baghel तू मेरी भाषा नहीं समझ सकता क्योंकि भाईचारा जो निभाना है तुझे आज तक टीम में सही चयन नहीं हुआ ऐसे ही सट्टा नहीं लगता, खिलाड़ी तो पहुंच ही नहीं रहे सही मुकाम तक,किसे टीम में लेना नहीं लेना यही तो समझना सबके बस कि बात नहीं खैर घुमा फिरा कर समझाना चाहा मगर समझ नहीं आया तो कोई बात नहीं लेकिन राजनीति के साथ धर्म का खेल जो चलता रहा अब जनता समझ चुकी है ये आक्रांताओं वामप़थियो कि औकात पर भरोसा नहीं कर सकते।जब तक कांग्रेस थी पड़ोसी देश फल फूल रहे थे नोट बंदी से पड़ोसी देश स्वाहा पठान मूवी का कमाया हुआ धन आटा खरीदने भेजा जाएगा । मुद्दा तो तुम्हारे पास महंगाई बेरोज़गारी ही बचा है जो कि वर्तमान समय में अकल सिखाने के लिए सही है बहुत पैदा किए हैं सबकी सब्सिडी का बोझ हम क्यों झेलेंगे भाई इनके चक्कर में ४०० का सिलेंडर १२०० में आने लगा अब बहुत हुआ

Link: http://www.vin3.org/index.php?c=article&cod=306644&lang=IN#vin3Comment-1442271
----------------------

Rohit Bhagat खेल में किसी की जाती नही देखी जाती उसका प्रदर्शन देखा जाता है और मै समझता हूं कि नही तुम कौन होते हो इसका सर्टिफिकेट बाटने वाले मैं कब बोला कि टीम में चयन सही नही हो रहा है या सही नही हुवा है करके न मुझे पठान से मतलब है न भगवा से मतलब है न मै किसी का समर्थन कर रहा हु न किसी का विरोध कर रहा हु बात हुवी थी किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन की तुम बात किये मैच फिंक्सिंग की मैने कहा इतिहास देख लो भारत देश मे कितने मैच फिंक्सिंग में फंसे है उसमें से कितने लोग कौन कौन से धर्म से है पता चल जाएगा नोट बन्दी से कितना खुद के देश का फायदा हुवा है ये नोट बन्दी करने वाले को भी मालूम है और जिस देश मे रह्नते है उसकी महंगाई की फिक्र नही करेगे तो पाकिस्तान की फिक्र क्यो करने लगे हम ,अगर ऐसी बात है तो अमेरिका से तुलना करो अपनी देश की चीन देश की बार्डर में कब्जा कर रहे है उज़की फिक्र करो उसके बारे में बोलो, कौन बोल रहा है किसी की सबसिडी का बोझ झेलने और 400, का सिलेंडर 1200 हुवा है और क्यो हुवा है ये भी तुमको पता है मगर बोलोगे नही ये भी जानते है अभी बहुत कहा हुवा है आगे आगे देखो होता है क्या

Link: http://www.vin3.org/index.php?c=article&cod=306644&lang=IN#vin3Comment-1442272
----------------------

मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं, शतकों की झड़ी लगाई हुई है लेकिन उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है. एक तरफ सरफराज के बल्ले से रन बरस रहे हैं और अब उनके छोटे भाई मुशीर खान भी रंग में आ गए हैं. सीके नायडू ट्रॉफी में मुशीर खान ने तिहरा शतक जड़ दिया है और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाया. सीके नायडू ट्रॉफी में मुंबई और हैदराबाद का मुकाबला चल रहा है. जहां मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 704 रन बनाए और 8 विकेट के नुकसान पर अपनी पारी को घोषित कर दिया. इस दौरान मुशीर खान ने 339 रनों की मैराथन पारी खेली. 17 साल के मुशीर खान ने सिर्फ 367 बॉल में 90 के अधिक के स्ट्राइक रेट से यह पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 34 चौके और 9 छक्के निकले. मुशीर खान के अलावा इस पारी में मुंबई की ओर से अथर्व विनोद ने भी दोहरा शतक जड़ा और 214 रनों की पारी खेली.

Link: http://www.vin3.org/index.php?c=article&cod=306644&lang=IN#vin3Comment-1442269
----------------------