1 टिप्पणियाँ

किसी समय में जब भगवान श्री राम जी ने एक पत्थर को स्त्री बना दिया था तो लोग उन्हें चमत्कारी कहते थे चमत्कार सिद्ध करने के लिए सीता स्वयंवर मैं ज्ञान एवं विज्ञान रूपी धनुष रखा गया अनेकों विद्वान ऋषि मुनि राजा महाराजा सभी उपस्थित हुए परंतु ज्ञान और विज्ञान रूपी धनुष को तिल मात्र भी कोई नहीं डिगा सका वहीं पर उपस्थित विश्वामित्र जी के चेले श्रीराम ने वह धनुष का भंजन किया भगवान परशुराम जी ने भी कुछ क्षण विरोध किया परंतु उस छोटे से बालक में दिव्य शक्तियां एवं गुरु के आशीर्वाद का प्रभाव अधिक है यह देख उस समय के पृथ्वी के भगवान श्री परशुराम जी ने श्री राम की स्तुति की है यह सब घटनाएं भारत भूमि में सनातन समय से घटती आई हैं और अनेकों बार परमात्मा विशेष अंश को धर्म की स्थापना के लिए अवतरित करते हैं धन्यवाद नर्मदे हर जय श्री हनुमान जी महाराज के चरणों में सादर प्रणाम

Link: http://www.vin3.org/index.php?c=article&cod=306673&lang=IN#vin3Comment-1442339
----------------------