1 टिप्पणियाँ

रक्षा निर्यात

वित्तीय वर्ष 2022-23 में रक्षा निर्यात 16,000 करोड़ रुपये पहुंचा.

यह अभी तक के निर्यात का सबसे ज्यादा है.

2016-17 की बढ़ोतरी हुई है. तुलना में 10 गुना से ज्यादा

भारत 85 से ज्यादा देशों को निर्यात कर रहा है.

नोट: आठ साल पहले तक आयातक के तौर पर पहचाना जाने वाला भारत फिलहाल ड्रोनियर-228, 155 एमएम एडवांस टोड आर्टिलरी गन्स (एटीएजी), ब्रह्मोस मिसाइल, आकाश मिसाइल सिस्टम, रडार, सिमुलेटर, माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल्स, आर्मर्ड व्हीकल्स, पिनाका रॉकेट और लॉन्चर, एम्युनिशन, थर्मल इमेजर, बॉडी आर्मर, सिस्टम, लाइन रिप्लेसेबल यूनिट्स और एवियॉनिक्स आदि का निर्यात कर रहा है. दुनिया में एलसीए-तेजस, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर, एयरक्राफ्ट कैरियर, एमआरओ गतिविधियों की मांग बढ़ रही है.


Link: http://www.vin3.org/index.php?c=article&cod=312026&lang=IN#vin3Comment-1461903
----------------------