1 टिप्पणियाँ

"राहुल गाँधी का माफीनामा "
ऐसा पहली बार नहीं है कि राहुल गाँधी कोर्ट में माफी नहीं मांगते..दरअसल पहले भी तीन बार मांग चुके हैं माफी.

इस से पहले 2013 में राहुल गाँधी ने अपनी ही सरकार के एक अध्यादेश की कोपी फाड़ दी थीं और अध्यादेश को पूरी तरह बकवास कहा था. बाद में उन्होंने अपनी इस गलती के लिए साल 2018 में गलती मानकर माफी मांग ली थी.. जीस के वजह से राहुल गाँधी मांगकर इस केस से मुक्त हो गए थें.
उस के बाद साल 2018 में राफेल मुद्दे पर फंसे राहुल ने 2020 में माफी मांग ली थी..
इस के बाद 2018 में भी चोकीदार चोर है मामलें में फंसे राहुल गाँधी ने अपने इस बयान के लिए 2019 में माफी मांग ली थी और इस वजह से वह इस केस से मुक्त हो गए थे..
(तब से न वो राफेल मुद्दे पर कुछ बोल रहे हैं और न चौकीदार के मुद्दे पर)


Link: http://www.vin3.org/index.php?c=article&cod=312372&lang=IN#vin3Comment-1463296
----------------------